सूरजपुर@कलेक्टर-एसपी फील्ड में अधिक भ्रमण करें, प्रशासनिक कसावट बेहतर होगी:मुख्यमंत्री

Share


सूरजपुर,09 मई 2025 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर में सुशासन तिहार के तहत आकस्मिक निरीक्षण और समाधान शिविर में भाग लेने के बाद सूरजपुर,कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शासन की योजनाओं को समय पर पूरा करने, निर्माण कार्यों की गुणवाा सुनिश्चित करने और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-एसपी को नियमित फील्ड भ्रमण कर प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। साथ ही, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य सेवाओं, बंद हैंडपंपों की मरम्मत, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का विस्तार,बस परिवहन सुविधा और शिक्षा की गुणवाा सुधारने जैसे मुद्दों पर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों को फसल चक्र परिवर्तन अपनाने और हर्बल खेती को बढ़ावा देने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने, रजिस्ट्री और नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधाएं बेहतर करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल,महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@कोयला चोरी का काम जिले में फिर हुआ चालू…अब कई राजनीतिक दलों के नेता मिलकर करेंगे देश की अमूल्य धरोहर की चोरी?

Share भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर भी कोयला चोरी का आरोप लगने के बाद नहीं हुई पार्टी …

Leave a Reply