सूरजपुर,@रक्तदान से सेवा और संवेदना के क्षेत्र में बनेगा नया पहचान

Share


सूरजपुर,07 मई 2025 (घटती-घटना)। जहां एक ओर समाज स्वार्थ की दौड़ में व्यस्त है, वहीं सूरजपुर ने विश्व रेडक्रॉस दिवस से एक दिन पहले इंसानियत का ऐसा दीप जलाया, जो न केवल जीवन बचाने वाला बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द की मिसाल भी पेश कर गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल परिसर में बुधवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह कर ‘75वें अमृत महोत्सव’ को सच्चे अर्थों में जीवनदायिनी ऊर्जा से जोड़ा गया। बहरहाल आज का दिन सूरजपुर के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि इंसानी जज्बे और सेवा की शक्ति का जीवंत चित्र बन गया। आयोजकों ने बताया कि समाज में इस प्रकार की मानवीय पहलें निरंतर जारी रहेंगी, जिससे ज़रूरतमंदों को न सिर्फ रक्त,बल्कि जीवन का नया अवसर मिल सके।
थीम बनी चेतना की आवाज-‘चलो करें रक्तदान,और देश का हम बने अभिमान’
रेडक्रॉस सोसायटी के इस आयोजन ने केवल एक शिविर भर नहीं,बल्कि एक आंदोलन की शक्ल ली। शिविर की थीम चलो करें रक्तदान, और देश का हम बने अभिमान ने युवाओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस बल को एक सूत्र में बांध दिया।
नेतृत्व भी आगे आया,सेवाभाव ने ली उड़ान
सोसायटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर एक प्रेरक शुरुआत की। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने रक्तदान कर यह संदेश दिया कि सेवा की शुरुआत नेतृत्व से होनी चाहिए।
हर वर्ग की भागीदारी,हर बूंद में बसी जि़ंदगी की आस
इस पुनीत अवसर पर वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े,पूर्व नपा उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल (अज्जू),प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, पूर्व जिला मंत्री शशिकांत गर्ग,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिनाथ तिवारी,शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,युवा सम्मेलन जिलाध्यक्ष संस्कार अग्रवाल,पत्रकार इमाम हसन(पान्नु),नितेश गुप्ता,एसएमडीसी अध्यक्ष रंजन सोनी, युवा राहुल साहू सहित अन्य समाजसेवियों ने काफी संख्या में रक्तदान कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया।
पुलिस,पत्रकार सभी ने किया रक्तदान
जिले के पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में सूरजपुर पुलिस परिवार की भूमिका उल्लेखनीय रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो,थाना कोतवाली के टीआई विमलेश दुबे,आरआई अशोक गिरी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे, प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल समेत दर्जनों जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की रक्षा के अपने कर्तव्यों को नए आयाम दिए।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply