भाजपा विधिक प्रकोष्ठ ने आतंकी हमले में मृत निर्दोषों को दी श्रद्धांजलि…
अंबिकापुर,24 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मासूम और निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह बर्बर कृत्य न केवल मानवता के विरुद्ध अपराध है, बल्कि भारत की सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द पर सीधा प्रहार है। इस अमानवीय घटना के विरोध में तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा विधिक प्रकोष्ठ सरगुजा द्वारा गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर अम्बिकापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और ऐसे हमले समूचे राष्ट्र को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देते हैं। सभा को संबोधित करते हुए अशोक दुबे ने कहा कि भाजपा विधिक प्रकोष्ठ देश की सुरक्षा, अखंडता और शांति के लिए न्याय के पथ पर सतत कार्य करता रहेगा। साथ ही यह मांग की गई कि केंद्र सरकार आतंकवादी हमले के दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रवण गुप्ता,उदय सिन्हा, सतीश मिश्रा,धनंजय मिश्रा,आशा तिवारी, आशा जयसवाल,रेखा सोनी,अनुराधा ध्रुव, उर्मिला दुबे,मानो शर्मा,कृष्णा विश्वकर्मा, प्रियेश सिंह,पूजा बारी, लिला सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।