नई दिल्ली@ सुप्रीमकोर्ट के फै सले पर मचा बवाल

Share

@ उपराष्ट्रपति धनखड़ के बाद बीजेपी ने भी सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवाल…
@ बीजेपी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवाल…
@ बीजेपी एमपी ने कहा तो बंद कर दें संसद भवन…
@ उपराष्ट्रपति धनखड़ भी उठा चुके हैं एससी पर सवाल…
नई दिल्ली,19 अप्रैल 2025 (ए)।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद, अब बीजेपी के एक नेता ने भी सुप्रीम कोर्ट पर उसके एक हालिया फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेता ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाता है, तो संसद को बंद कर देना चाहिए। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह सवाल उठाए हैं। निशिकांत दुबे की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति को विधेयकों पर फैसला लेने के लिए एक समय सीमा तय की थी।
…तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए…
अब भाजपा सांसद दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए लिखा है,कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए। भाजपा की ओर से देश की सर्वोच्च अदालत पर यह बहुत बड़ी टिप्पणी है। इससे पहले धनखड़ ने राज्यसभा के इंटर्न के एक कार्यक्रम में कहा था, हम ऐसी स्थिति नहीं रख सकते जहां आप भारत के राष्ट्रपति को निर्देश दें और किस आधार पर?
सुप्रीम कोर्ट को घेर चुके हैं उपराष्ट्रपति
उन्होंने आगे कहा,एक हालिया फैसले में राष्ट्रपति को निर्देश दिया गया है। हम कहां जा रहे हैं? देश में क्या हो रहा है? हमें बहुत संवेदनशील होना होगा। यह किसी के रिव्यू फाइल करने या न करने का सवाल नहीं है। हमने इस दिन के लिए लोकतंत्र की सौदेबाजी नहीं की। राष्ट्रपति को समयबद्ध तरीके से निर्णय लेने के लिए कहा जा रहा है, और यदि नहीं, तो यह कानून बन जाता है। इसका मतलब है कि अगर राष्ट्रपति किसी बिल पर तय समय में फैसला नहीं लेते हैं, तो वह अपने आप कानून बन जाएगा।
सुपर पार्लियामेंट बन जाएंगे
धनखड़ ने यह भी कहा,तो हमारे पास ऐसे जज हैं जो कानून बनाएंगे,जो कार्यकारी कार्य करेंगे, जो सुपर पार्लियामेंट के रूप में कार्य करेंगे,और बिल्कुल कोई जवाबदेही नहीं होगी, क्योंकि देश का कानून उन पर लागू नहीं होता है। उनका कहना है कि जज कानून बनाने लग जाएंगे,तो कार्यपालिका का काम भी करेंगे। वे संसद से भी ऊपर हो जाएंगे और उन पर किसी का नियंत्रण नहीं होगा। क्योंकि, देश का कानून उन पर लागू नहीं होता।हालांकि,विपक्षी दलों ने वक्फ एक्ट पर कोर्ट की टिप्पणी और राष्ट्रपति को दिए गए निर्देश की सराहना की है। उनका मानना है कि कोर्ट ने सही बात कही है। कुल मिलाकर, यह मामला सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच अधिकारों को लेकर है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply