बम्म,18 अप्रैल 2025 (ए)। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार पहलवानों, जनता और अखाड़े में हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई। यह पुष्प वर्षा दुबई में व्यवसाई बिलासपुर जिला के लुहणू मैहरी काथला निवासी सुनील कुमार शर्मा ने की है। उनकी हिम्मत व आस्था को लोग प्रेरणादायक बता रहे हैं। लखदाता महावीर के प्रति लग्न और सच्ची भक्ति से ही यह सब संभव हो पाया है, जो व्यक्ति बड़ी श्रद्धा से दुबई से चलकर हैलीकॉप्टर से पुष्प बरसाने मैहरी काथला स्थित ऐतिहासिक स्थल नाल्टी मोड़ अखाड़े में पहुंचा बहुत बड़ी बात है।
