ईमेल आने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन
आयोध्या,16 अप्रैल 2025 (ए)। राम मंदिर को लेकर एक बार फिर गंभीर सुरक्षा चुनौती सामने आई है। सोमवार रात 14 अप्रैल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें लिखा था—बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया बताया जा रहा है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने इस संदर्भ में मंगलवार को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल सख्त कर दिया गया।
