अंबिकापुर, 08 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर की सशक्त और प्रेरणादायक महिलाएं इस महिला दिवस पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में एक कदम और आगे बढ़ीं। राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज के लड बैंक में कार्यरत डॉक्टर काजल पैकरा, लड बैंक टेक्नीशियन संध्या सिंह, सुमन यादव और लड बैंक काउंसलर अंजुला मिश्रा ने एक साथ मिलकर रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा के सहयोग से अंगदान का संकल्प लिया और एक नई मिसाल प्रस्तुत की। इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि महिला दिवस केवल महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान का दिन नहीं है, बल्कि यह समाज में एक स्थायी बदलाव लाने और मानवता की सेवा के संकल्प का दिन भी है। इन्होंने ने अंगदान का संकल्प लेकर यह संदेश दिया कि रक्तदान और अंगदान केवल एक चिकित्सीय जरूरत नहीं, बल्कि जीवन को नया अर्थ देने वाली मानवता की सेवा है। डॉ. काजल पैकरा टेक्नीशियन, संध्या सिंह, सुमन यादव एवं काउंसलर अंजुला मिश्रा न केवल रक्तदान के महत्व को समझती हैं, बल्कि समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का भी निरंतर प्रयास कर रही हैं। उनका मानना है कि एक व्यक्ति का रक्तदान, एक जीवन को बचा सकता है, और अंगदान, किसी के जीवन में नई उम्मीद की किरण बन सकता है। उन्होंने इस महिला दिवस पर समाज को यह प्रेरणा दी कि रक्तदान और अंगदान न केवल एक दान है, बल्कि यह जीवन की सबसे बड़ी मदद है। रेड क्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा के कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने इन महिलाओं के समर्पण और कार्यों की सराहना करते हुए समाज से अपील की, “रक्तदान जीवन को बचाने का सर्वोाम तरीका है, और अंगदान जीवन को नए अवसर देने का। आइए, हम सब मिलकर इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी निभाएं और समाज को बेहतर बनाने में योगदान दें।” इस प्रेरणादायक कदम से यह सिद्ध हो गया कि महिलाएं न केवल अपने परिवार और समाज के लिए बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए एक मजबूत स्तंभ बन सकती हैं। डॉ. काजल, टेक्नीशियन संध्या सिंह सुमन यादव एवं काउंसलर अंजुला मिश्रा रक्त एकत्रित करने, सुरक्षित रूप से उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने, और अंगदान की महत्वता को समझाने के कार्यों में अग्रणी रही हैं। उनका यह कदम हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि हम भी अपने हिस्से का योगदान समाज को बेहतर बनाने में करें। इस महिला दिवस पर आइए, हम भी इनसे प्रेरणा लेकर रक्तदान और अंगदान के इस महा अभियान का हिस्सा बनें। याद रखें, आपका एक छोटा सा कदम किसी के जीवन में खुशियों की नई किरण जला सकता है।
