अंबिकापुर,@शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,30 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भापात कराने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने 30 अक्टूबर 2024 को गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवक से पढ़ाई के दौरान जान पहचान हुई थी। युवक शादी करने का झांसा दिया था। वर्ष 2017 में पीडि़ता को अपने रूम में बुलाकर बलात्कार किया था। इसके बाद बीच-बीच में आरोपी पीडि़ता से मिलता था और शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करता था। वर्ष 2021 में पीडि़ता गर्भवती हो गई थी। युवक ने पीडि़ता को दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया था। इसके बाद भी वह उससे बलात्कार करता रहा। 21 अगस्त 2024 के बाद पीडि़ता से शादी करने से इंकार कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी पड़निया बारियों चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर का को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 81, 88 बीएनएस एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(वी) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक सत्यम सिंह, अनिल परिहार, तेजेश्वरी राजवाड़े सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply