शहडोल@ बदमाशों को पुलिस का नहीं कोई खौफ,कॉन्स्टेबल पर हमला,मोबाइल और वायरलेस सेट लूटकर भागे

Share

शहडोल,21 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक यातायात पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया। जिससे कांस्टेबल घायल हो गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी को दी। जिसके अनुसार हमलावर बुधवार रात जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटुरा गांव के पास पुलिसकर्मी का सरकारी वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मामले में तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वहीं, शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि हमले में घायल कांस्टेबल सुखसेन कोल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. इस मामले में अमिलई पुलिस थाने के निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पड़ोसी अनूपपुर जिले में यातायात पुलिस में तैनात कोल सादे कपड़ों में मोटरसाइकिल से बखो गांव अपने घर लौट रहा था, तभी उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान आरोपियों ने कोल को लात-घूंसे मारे और उसका वायरलेस सेट एवं मोबाइल फोन लेकर भाग गए. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी पर हमला करने और लूटपाट करने के आरोप में 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. अभी तक हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर भी अपराध में शामिल होने का संदेह है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply