अंबिकापुर,@शादी कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर,एक की मौत

Share


अंबिकापुर,18 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के प्रतापपुर चौक के पास रविवार की रात पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हरिमंगलम से शादी में शामिल होकर वापस अपने घर चलगली जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरन चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अनूप सोनी पिता सुरेश सोनी (37) प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चलगली का रहने वाला था। वह रविवार को अपने ममेरे भाई सुरेश सोनी के साथ बाइक से शादी में शामिल होने अंबिकापुर स्थित हरिमंगलम शादी घर में आया था। यहां रात को शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों वापस घर जा रहे थे। शहर के प्रतापपुर चौक के पास पहुंचे ही थे कि पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 6250 ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुरेश सोनी का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply