अंबिकापुर,@27 सितंबर को सामूहक अवकाश पर रहेंगे प्रदेश के कर्मचारी

Share

अंबिकापुर,17 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संभाग सरगुजा द्वारा 16 सितंबर को पालीटेक्निक कालेज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, सतीश मिश्रा, ओंकार सिंह, वीपी शर्मा उपस्थिति थे। इस में 27 सितंबर को प्रदेश के समस्त कर्मचारी सामूहिक अवकाश आवेदन भरकर हड़ताल पर रहेंगे। मुख्य बिंदू केन्द्र समान मंहगाई भाा, गृह भाड़ा भाा, चर स्तरीय वेतनमान, अन्य विषयों को लेकर व्यापक रूप विचार विमर्श किया गया। सरकार इसके बावजूद हमारे मांगों पर विचार नहीं करेगी तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन किया जाएगा।
इस बैठक का संचालन कमलेश सोनी अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा द्वारा किया गया। इस बैठक में अशोक यादव अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया, डॉ आरएस सिंह अध्यक्ष सूरजपुर, रमेश तिवारी बलरामपुर, संतोष ताण्डे जशपुर, आरजे पाण्डेय प्राचार्य, संतोष गुप्ता ईपी डलू डी, शकर सुवन मिश्रा, डॉ सीके मिश्रा, अजीत सिंह, नितेश पाण्डेय, नवीन केशरी, विजेन्द्र यादव, हरिशंकर सिंह, राजेश्वर सिंह, शीतल बहादुर, शैलेन्द्र वर्मा, आशुतोष दुबे, संजय यादव, राजेश रावत आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply