अंबिकापुर,@डाइट में प्रशिक्षण लेने आई शिक्षिका की 4 वर्षीय बेटी पानी की टंकी में गिरी,डूबकर मौत

Share


अंबिकापुर, 12 मार्च 2024 (घटती-घटना)। शहर के बनारस मार्ग पर स्थित डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में संभाग के प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठकों व शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक (एफएलएन) पर आधारित 3 दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। मंगलवार को प्रशिक्षण शामिल होने आई एक शिक्षिका अपनी 4 वर्षीय मासूम बेटी को भी लाई थी। महिला प्रशिक्षण में व्यस्त थी, जबकि बेटी इधर-उधर खेल रही थी। इसी बीच बेटी डाइट परिसर में ही स्थित पानी से भरी टंकी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। शिक्षिका ने जब उसे खोजना शुरु किया तो वह टंकी में मिली। बेटी को इस हाल में देख वह बेसुध हो गई और उसके रोने का ठिकाना नहीं रहा। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
अंबिकापुर के डाइट में शिक्षकों का 3 दिवसीय एफएलएन का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण 11 मार्च से 13 मार्च तक होना है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर लॉक निवासी लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी के भंडारपारा प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कलावती सिंह भी प्रशिक्षण लेने मंगलवार को पहुंची थी। साथ में वह अपनी 4 वर्षीय बेटी ध्वनी को भी लेकर आई थी। दोपहर करीब 12.30 बजे वह कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण ले रही थी, वहीं उसकी बेटी आस-पास ही खेल रही थी। करीब 10 मिनट बाद जब शिक्षिका ने देखा कि उसकी बेटी कहीं नजर नहीं आ रही है तो उसने उसे खोजना शुरु कर दिया। अन्य शिक्षक भी उसकी खोजबीन में लग गए। इसी बीच अचानक उनकी नजर डाइट परिसर में स्थित पानी की टंकी के पास गई तो बालिका उसमें डूबी थी। ये नजारा देखते ही वहां कोहराम मच गया। घटना के बाद वहां मौजूद शिक्षकों द्वारा ही पानी की टंकी से बालिका को किसी तरह बाहर निकाला गया। फिर कार से उसे गांधीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply