कोरबा@उपमुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने दिया निर्देश

Share


कोरबा,03 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कोरबा प्रदेश की ऊर्जा धानी है। यहां कार्य करने की असीम संभावनाएं है, संसाधनों की कोई कमी नहीं है, बहुमूल्य खनिज प्रचुर मात्रा में उपलध है। जिले का नेतृत्व करने वाली ऊर्जावान टीम आपके पास है। सभी अधिकारी नई ऊर्जा व उत्साह के साथ काम करें। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता से पहुँचाएं। उक्त बातें जिले के प्रथम प्रवास पर आए उपमुख्यमंत्री छाीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री कोरबा अरुण साव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में कही गयी। समीक्षा बैठक में छाीसगढ़ शासन के उद्योग, व्यापार एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ अरविंद पीएम, कुमार निशांत, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में कहा कि बदलते समय अनुरूप जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी अधिकारी नई सोच के साथ कार्य करें। किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर, कौशल उन्नयन एवं टीम वर्क के रूप में कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का इस प्रकार निर्वहन करें कि आपके कार्यों से आपकी पहचान व आपके कार्यालयों की प्रतिष्ठा बढ़े। जिससे सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़े। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने विभागीय योजनाओं की बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का आमजनों को लाभ पहुचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में महतारी वंदन योजना से 3 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पीएम जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 5 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। जिले में 14 हजार से अधिक पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसे मिशन मोड में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में जिला खनिज संस्थान न्यास से 100 से अधिक भवन विहीन विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों में भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार डीएमएफ से पहुँच विहीन पीवीटीजी बसाहटों में पहुँच मार्ग का निर्माण, पीवीटीजी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में रोजगार प्रदान करने हेतु कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं अवैध कजों को हटाने हेतु भी प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सभी राजस्व अधिकारियों को नए अतिक्रमण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने एवं पूर्व के अतिक्रमण पर भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री साव सहित अन्य अतिथियों द्वारा डीएमएफ से जिले में भारतीय सेना अग्निवीर थलसेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक पाठ्य सामग्री किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply