अंबिकापुर@36 वीं राष्ट्रीय जुनियर नेटबाल के लिए सुलेखा टोप्पो का चयन

Share

अंबिकापुर,25 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला नेटबाल संघ की ओर से सुलेखा टोप्पो का चयन 36वीं राष्ट्रीय जुनियर नेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता खरगोन मध्य प्रदेश में 25 से 28 जनवरी तक खेला जाएगा। सुलेखा टोप्पो इससे पूर्व सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है। वह एक गरीब परिवार की बच्ची है, पिता पहले सजी बेचते थे और अब एक फोटो कॉपी दुकान पर काम करते हैं। कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुलेखा टोप्पो बचपन से ही गांधी स्टेडियम, बास्केटबाल ग्राउंड में अभ्यास करती है साथ ही नये खिलाड़ी तैयार करने में सहायक कोच का भी काम करती है।


Share

Check Also

रायपुर@समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की सच्ची पहचान: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

Share 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की 2118 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण रायपुर,21 …

Leave a Reply