अंबिकापुर@पेंशनर्स समाज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों की हुई जांच

Share


अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज, जिला सरगुजा ईकाई द्वारा 13 सितंबर को स्थानीय सियान सदन भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ,जो सायं 4 बजे तक चला। शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में महापौर मंजूषा भगत उपस्थित रहीं, जबकि अध्यक्षता हरमिंदर सिंह टिन्नी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद करताराम गुप्ता, पार्षद मनोज गुप्ता, संरक्षिका वंदना दत्ता एवं संयोजिका संध्या सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्ष टिन्नी ने कहा कि सेवा का कार्य किसी उम्र का मोहताज नहीं है, यह शिविर इसका उत्तम उदाहरण है। महापौर ने आयोजन की सराहना करते हुए पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शिविर में चिकित्सकों की टीम ने न्यूरो, हड्डी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी,मेडिसिन और स्त्री रोग से संबंधित मरीजों की जांच की। करीब 100 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सचिव त्रिलोचन यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे एवं अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। संचालन मीना वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन वंदना दत्ता ने किया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply