इंफाल/चुराचांदपुर@मणिपुर हिंसा हमारे पूर्वजों और भावी पीढ़ी के साथ अन्यायःपीएम मोदी

Share


प्रधानमंत्री मोदी ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया


इंफाल/चुराचांदपुर,13 सितम्बर 2025 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे। उन्होंने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ औ इंफाल में 1,200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया। मणिपुर में मई, 2023 में हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री ने इंफाल में कहा…मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें राज्य को शांति और विकास के रास्ते पर लेकर जाना है। नचुराचांदपुर में पीएम ने कहा…मैं सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील करता हूं। मैं वादा करता हूं,मैं आपके साथ हूं। पीएम चुराचांदपुर में हिंसा पीडि़तों से मिलने रिलीफ कैंप गए। इंफाल में कार्यक्रम स्थल पर हिंसा पीडि़तों से बात की। चुराचांदपुर कुकी बहुल पहाड़ी इलाका है। इंफाल घाटी इलाका है और मैतेई समुदाय का गढ़ है। पिछले दो साल से, दोनों समुदायों की एक-दूसरे के इलाकों में आवाजाही बंद है।
इंफाल को विकसित भारत के शहरों में देखता हूं : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा…21वीं सदी का यह समय नॉर्थ ईस्ट का है। इसलिए,भारत सरकार ने मणिपुर के विकास को निरंतर प्राथमिकता दी है। इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। 2014 से पहले,मणिपुर की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी। अब,मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से प्रगति कर रहा है। पीएम ने कहा…मणिपुर में बुनियादी ढांचे के निर्माण का एक नया दौर शुरू हो गया है। मुझे खुशी है कि मणिपुर में सड़कों और नेशनल हाईवे बनाने की रफ्तार कई गुना बढ़ी है। यहां गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने के लिए तेजी से काम हो रहा है। इंफाल संभावनाओं का शहर है। मैं इस शहर को विकसित भारत के उन शहरों के रूप में देखता हूं,जो हमारे युवाओं के सपनों को पूरा करेगा। देश के विकास को गति देगा।
मोदी ने कहा…मणिपुर के खिलाडि़यों के बिना भारत के खेल अधूरे
प्रधानमंत्री ने कहा…मणिपुर के अनेक संतानें देश के अलग-अलग हिस्सों में मां भारती की रक्षा में जुटे हुए हैं। हाल ही में, ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की सेना लोहा माना। हमारी सेना ने ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तान त्राहि-त्राहि करने लगा। इसमें मणिपुर का भी बड़ा योगदान है। पीएम मोदी ने कहा…मैंने साल 2014 में कहा था कि मणिपुर की संस्कृति के बिना भारत की संस्कृति और यहां के खिलाडि़यों के बिना भारत के खेल अधूरे हैं। मणिपुर का युवा, तिरंगे की शान के लिए तन-मन-धन से समर्पित युवा है।
खड़गे बोले…मणिपुर में पीएम का 3 घंटे रुकना करुणा नहीं,पीडि़तों का अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर दौरे को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की। खड़गे ने एक्स पर लिखा- मणिपुर में आपका तीन घंटे का पड़ाव करुणा नहीं है। यह एक दिखावा और घायल लोगों का घोर अपमान है। आज इंफाल और चुराचांदपुर में आपका तथाकथित रोड शो, राहत शिविरों में लोगों की चीखें सुनने से बचने का एक कायराना प्रयास है। खड़गे ने कहा- मणिपुर में चुपचाप जाना कोई पश्चाताप नहीं है। यह अपराधबोध भी नहीं है। आप अपने लिए एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। यह उन लोगों के जख्मों पर एक हमला है जो अभी भी आपकी बुनियादी संवैधानिक जिम्मेदारियों से भागने के कारण पीडि़त हैं! आपसे आपके ही शब्दों में पूछता हूं…आपका राजधर्म कहां है?
पीएम ने इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने इंफाल के ऐतिहासिक कांगला किला परिसर में विस्थापित लोगों के परिवारों की चिंताओं को सुना और उन्हें राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड में आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों से बातचीत की।
पीएम बोले…मणिपुर हिंसा हमारे पूर्वजों और भावी पीढ़ी के साथ अन्याय
पीएम ने इंफाल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत है। यहां संस्कृति की मजबूत जड़े हैं। मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ये हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्त पर लेकर जाना है।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply