वाड्रफनगर@अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन एवं मिडिया की टीम देवसाय पहाड़ी कोरवा के बुलावे पार पहुंचे उनके गांव फूली डूमर

Share

वाड्रफनगर,29 अगस्त 2025(घटती-घटना)।अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन एवं मिडिया कर्मी.राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र (पहाड़ी कोरवा) देव साय के बुलावे पर उनके गांव फूली डूमर पहुंच कर उनकी व्यथा सुनने। विदित हो कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र (पहाड़ी कोरवाओं) के जीवन उत्थान के लिए. केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अनगिनत जनकल्याण कारी कार्य चलाया जा रहा है। बावजूद इसके बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर के ग्राम फूली डूमर के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र (पहाड़ी कोरवा) परिवारों को अब तक मूल भूत सुविधा नहीं मिल पाना, कहीं ना कहीं प्रशासनिक अमला का ग्राम पंचायत फूली डूमर तक ना पहुंचना माना जाता है।
आखिर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र (पहाड़ी कोरवाओं) तक अबतक जनमन योजना क्यों नहीं पहुंच अबतक?
देव साय कोरवा ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेसन एवं मिडिया कर्मियों को बताया कि हमारे ग्राम फूली डूमर में अभी तक केन्द्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा जनमानयोजना के तहत बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास लाभ का लाभ नहीं मिल पाया है। ना ही सड़क बिजली अबतक मिल पाई है। देव साय कोरवा के द्वारा कहा गया कि आप लोगों के आने से शायद शासन प्रशासन तक पहुंचने पर शायद हम पहाड़ी कोरवाओं तक शासन से मिलने वाली योजना पहुंच जाय तो शायद हम कोरवाओ परिवार का शायद भला हो सकता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply