ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष के निधन के बाद पटना मंडल की कार्यकारिणी का पुनर्गठन

Share

बैकु΄ठपुर 21 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष के निधन के बाद पटना मंडल की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन। जिसमे मण्डल अध्यक्ष के लिए ध्रुवनाथ तिवारी (लाल बाबा) का नाम प्रस्तावित किया गया जिन्हें सर्वसम्मति से मण्डल अध्यक्ष के रूप में चुना गया। 19 सितम्बर को जिला ब्राह्मण समाज द्वारा पटना मण्डल के पुनर्गठन हेतु स्थानीय श्री हनुमान मंदिर पटना में बैठक आयोजित की गई। हनुमान जी पूजा कर बैठक की शुरुआत हुई जिसमें सर्वप्रथम स्व. श्री रविन्द्र नाथ तिवारी जी को श्रद्धांजलि दी गई। ततपश्चात कार्यकारणी पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमे कार्यकारणी पुनर्गठन हेतु पर्यवेक्षक के रूप में जिलाब्राह्मण समाज से बृजनारायण मिश्रा (जिलाध्यक्ष), जयनाथ बाजपेयी (पूर्व जिलाध्यक्ष), नरेश तिवारी उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम मण्डल अध्यक्ष का चुनाव किया गया, मण्डल अध्यक्ष के लिए ध्रुवनाथ तिवारी (लाल बाबा) का नाम प्रस्तावित किया गया जिन्हें सर्वसम्मति से मण्डल अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसी कड़ी में सत्यव्रत पांडेय को उपाध्याक्ष, संदीप दुबे उपाध्यक्ष, रविशंकर पांडेय उपाध्यक्ष, राजेश प्रसाद अग्निहोत्री सचिव, अखिलेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष, प्रमोद अवस्थी सहसचिव, नितिन शर्मा सहसचिव, सुखचैन मिश्रा सहसचिव, किशन तिवारी मीडिया प्रभारी, श्रीमती नेहा चौबे अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, का चुनाव किया गया। बैठक में बैकुंठपुर इकाई अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, राहुल मिश्र, मनोज पांडेय, महिला प्रमुख हेमलता शर्मा, पटना मण्डल के अंतर्गत विप्र सर्वश्री योगेन्द्र मिश्रा, विवेकानंद चौबे, अनिल द्विवेदी, ईश्वर शरण दुबे, प्रमोद पांडेय, नरेश दुबे, ज्ञानदत्त तिवारी, रामनरेश पाण्डेय, अशोक कुमार पांडेय, दिनेश शर्मा, प्रेम प्रकाश पांडेय, धर्मेंद्र दुबे, राजेंद्र चौबे, सुरेश कुमार मिश्रा, भोलू तिवारी, रामसागर तिवारी, प्रियेश कुमार मिश्र, सच्चिदानंद, करुणा त्रिपाठी, की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक के अंतिम सोपान में जिलाध्यक्ष बृज मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की सभी विप्र समाज को आगे ले जाने एकजुटता से कार्य करेंगे। बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ विप्र योगेंद्र मिश्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन नवनियुक्त उपाध्यक्ष संदीप दुबे ने किया।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!