सुरजपुर,23 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया शनिवार को जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। यह बरसात देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रही, जिससे पूरा दिन शहर और ग्रामीण अंचल तरबतर रहा। तेज बरसात से जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
लगातार वर्षा के कारण पुराना जिला अस्पताल,बड़कापारा, मुख्य बाजार क्षेत्र,बस स्टैंड और कॉलोनियों की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। कई सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों पर कीचड़ और फिसलन के कारण यातायात बाधित रहा।
बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। धान और अन्य खरीफ फसलों को पर्याप्त पानी मिलने से कृषि कार्य में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, लगातार हो रही तेज बरसात से कुछ जगहों पर नालियों और छोटे नालों में उफान की स्थिति भी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार,अगले 24 घंटे तक जिले में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। दिनभर की झमाझम बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं शहर में जलभराव और अव्यवस्था ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दीं।
