नई दिल्ली@ ऑपरेशन सिंदूर के इन जांबाजों को सम्मान,वीर चक्र,युद्ध सेवा मेडल और सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया

Share


नई दिल्ली,14 अगस्त 2025 (ए)।
भारत आजादी के 79 वें साल में कदम रखने जा रहा है। इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य दिखाने वाले भारतीय सुरक्षाबलों के जांबाजों को उनकी असाधारण वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। इनमें भारतीय वायुसेना के 13 अधिकारियों को युद्ध सेवा मेडल और 9 अधिकारियों को वीर चक्र से नवाजा गया है।
वीर चक्र से सम्मानित 9 अधिकारी
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाने वाले लड़ाकू पायलटों सहित 9 अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है। इन बहादुर अधिकारियों ने पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान की सैन्य संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। भारतीय वायु सेना ने इस कार्रवाई के दौरान कम से कम छह पाकिस्तानी विमानों को भी मार गिराया था।
ये हैं पुरस्कृत 9 अधिकारी
रंजीत सिंह सिद्धू
मनिष अरोड़ा,
अनिमेश पटनी
कुणाल कालरा
जॉय चंद्र
सार्थक कुमार
सिद्धांत सिंह
रिजवान मलिक
अर्शवीर सिंह ठाकुर


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply