नईदिल्ली@भारत ने बांग्लादेश से जूट उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया

Share


नईदिल्ली,12 अगस्त 2025 (ए)।
बांग्लादेश के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने कुछ जूट उत्पादों और रस्सियों के सामान पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध जमीनी मार्गों से आयात पर लगा है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना जारी कर बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित किसी भी स्थलीय बंदरगाह से बांग्लादेश से आयात की अनुमति नहीं होगी। डीजीएफटी ने बताया कि इन आयातों को केवल न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से ही किया जा सकेगा।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply