नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। भारत के प्रधान न्यायाधीश बी. आर. गवई ने को कहा कि समय की कमी के कारण वह नवंबर में रिटायर होने तक उपयुक्त आवास नहीं ढूंढ पाएंगे, लेकिन नियमों के तहत निर्धारित समयावधि के भीतर अपना सरकारी आवास खाली करना निश्चित है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निवर्तमान जस्टिस सुधांशु धूलिया को विदाई देते हुए सीजेआई ने उन्हें एक गर्मजोशी भरा व्यक्ति कहा,जिन्होंने अपना करियर न्यायपालिका को समर्पित कर दिया।
