कोरबा@नाबालिक को जान से मारने का भय दिखाकर दुष्कर्म करने वाला 72 घंटो के भीतर हुआ गिरफ्तार

Share

कोरबा,08 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र मे हुए दुष्कर्म के मामले मे प्रार्थिया चौकी मानिकपुर क्षेत्र की चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि,आरोपी धमेन्द्र कुमार साहू उर्फ धन्नु पिता स्व0 मुरित राम साहू उम्र-43 वर्ष सा0 सहसा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा हा0मु0 मानिकपुर डीपरापारा कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के द्वारा घटना दिनांक 02.08.2025 के सुबह 11.00 बजे के आसपास जबरन इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है तथा घटना को किसी को बताने पर जान से मारने का धमकी दिये जाने का रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर प्रथम दृष्टया मे अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर (रा0पु0से0) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा0पु0से0) को अवगत कराया, जो वरिष्ठ अधिकारीयो के प्राप्त के निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरेापी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार था जिसे मुखबीर एव तकनीकि साक्ष्य एकत्र कर 72 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लिया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया गया। प्रकरण का आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उक्त धारा सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम0बी0 पटेल थाना प्रभारी कोतवाली एवं चैकी प्रभारी नवीन पटेल के कुशल मार्गदर्शन में सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, महिला प्रधान आरक्षक स्मिता बेक,महिला आरक्षक उमा श्याम के द्वारा की गयी है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply