बलौदाबाजार@ मध्यान्ह भोजन में कुत्ते का जूठा खाना खिलाने के मामले में दो शिक्षक निलंबित

Share

तीन की रोकी गई वेतन वृद्धि
बलौदाबाजार,06 अगस्त 2025 (ए)।
जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्यान्ह भोजन को लेकर बड़ी लापरवाही हुई। 28 जुलाई को स्कूल में परोसे गए भोजन को आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया था,बावजूद इसके उसे छात्रों को परोस दिया गया। इस गंभीर मामले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद 84 छात्रों को एंटी रेबीज टीका लगाया गया। जांच में सामने आया कि रसोइया और प्रधान पाठक ने मिलकर मामले को छुपाने की कोशिश की। इस आधार पर प्रभारी प्रधानपाठक नेतराम गिरि और शिक्षक वेदप्रकाश पटेल को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।निलंबन आदेश संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा रायपुर द्वारा जारी किया गया। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिमगा नियत किया गया है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य शिक्षक – एलबी रविलाल साहु, एलबी नेमीचंद बघेल और एलबी नामप्यारी ध्रुव पर भी कार्रवाई की गई है। इन पर तथ्य छुपाने में सहयोग का आरोप है, जिसके चलते इनकी वेतन वृद्धि को रोका गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply