सूरजपुर,06 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो, चोरी-नकबजनी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। दिनांक 05.08.2025 को ग्राम दर्रीपारा निवासी विष्णु गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ग्राम दनौली खुर्द के फार्म हाउस के कुआं में लगे समरसिबल पम्प, पेचकस एवं स्प्रे मशीन के चार्जर को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 02-03.08.2025 की दरम्यिानी रात्रि में चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना झिलमिली पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही पन्नेलाल पिता सिधन राम उम्र 20 वर्ष ग्राम डालाबहरा थाना झिलमिली को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी का समरसिबल पम्प, पेचकस व स्प्रे मशीन कीमत 30 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही।
