सूरजपुर@डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने डीएव्ही पब्लिक व राजकुमार स्कूल के स्टूडेंट के साथ निकाली नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए साइकिल रैली

Share

बुलंद स्वर में जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहने का दिया संदेश…

सूरजपुर,03 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। नशे के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए पुलिस ने स्कूली छात्रों के साथ साइकिल रैली निकालकर नागरिकों को जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहने का प्रभावी संदेश दिया। वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सूरजपुर पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर लगातार आमजनों को जागरुक करने का मजबूती से प्रयास किया जा रहा है। शनिवार,02 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान नवजीवन के तहत विश्रामपुर स्थित डीएव्ही पçलक स्कूल एवं राजकुमार स्कूल के छात्रों, शिक्षकों एवं नागरिकों के साथ नगर में सायकल रैली निकालकर आमजन को नशे के प्रति जागरुक किया। रैली में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने वाले नारे बोलते हुए साइकिल रैली निकाल कर सभी को नशे से दूर रहने का प्रभावी संदेश दिया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्टूडेंट्स के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक,आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है। नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले के हर थाने की पुलिस लगातार नशा रोकने के लिए कार्यवाही करने में लगी हुई है और नशे के धंधे में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के 20 मामलों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कजे से करीब 39 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाई व गांजा जप्त की जा चुकी है। यदि क्षेत्र में कोई भी नशीली वस्तुओं की तस्करी एवं बिक्री करता है तो उसकी जानकारी हेल्पलाईन नंबर 1933 व पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 में जरूर दे ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। इस रैली में स्कूल के प्राचार्य एच.के.पाठक, राजकुमार स्कूल के प्राचार्य संजीव सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, नगर के गणमान्य नागरिकगण सहित दोनों स्कूलों के बच्चे शामील हुए।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply