अंबिकापुर,02 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। संगीत संघ व जिमनास्टिक क्लब अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्य तिथि पर गीत संगीत की सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का शानदार आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि संगीत संघ व जिमनास्टिक क्लब अंबिकापुर द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्कूल रोड,अंबिकापुर में महापौर श्रीमती मंजूषा भगत के मुख्य आतिथ्य, जिमनास्टिक क्लब के संरक्षक मृगेंद्र सिंह देव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी, हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष विनोद हर्ष, सेवा किटी समूह की अध्यक्ष सुश्री वंदना दत्ता तथा आकाशवाणी अंबिकापुर के उद्घोषक पद्मनाभ शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में शहर के उभरते गायक कलाकारों को आयोजन समिति ने रफ़ी साहब के गानों को प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान किया। इस अवसर पर सभी गायक गायिकाओं ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों व श्रोताओं के बीच समा बाँध दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर मंजूषा भगत ने गायक कलाकारों को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि महान गायक मोहम्मद रफी साहब के गाए गीत आज भी लाखों करोड़ों युवाओं में संगीत को लेकर रुचि पैदा करते हैं जिनसे हमारी नई पीढ़ी इस मोबाइल के युग में भी पुराने गीतों को गुनगुना रही है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शहर में निरंतर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिमनास्टिक क्लब के संरक्षक मृगेंद्र सिंह देव ने जिमनास्टिक क्लब के संस्थापक यूनुस खान को याद करते हुए कहा कि मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को संस्था ने उनकी याद में जारी रखा है। कार्यक्रम में अपने शानदार प्रदर्शन से श्रोताओं का दिल जीतने वालों में संगीत संघ के संरक्षक लक्ष्मी जायसवाल, संतोष दास सरल, पद्मनाभ शर्मा,सताक्षी वर्मा, फरीद बेग,राधेश्याम मानिकपुरी, मुमताज, मृदुल वर्मा, शक्ति वर्मा, मुकुल रावत, मेघा रावत,सुप्रिया सिन्हा,कल्पना गुप्ता,राकेश मिश्रा,राजेश सिंह,हितेश, उन्मेष मिश्रा, रेखा देवांगन,राजकुमार देवांगन,ईमरान खान, अमित श्रीवास्तव, अनुष्का,गीता भूपाल, मनीष श्रीवास्तव,बीजू मथाई,अंशुमन, बसंत खूटीया, विमल मजुमदार,हरविंदर,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, नीलेश सिंह तथा राजेन्द्र सिन्हा प्रमुख गायक कलाकार थे। कार्यक्रम का संचालन जिमनास्टिक क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा व अधिवक्ता जयेश वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
आभार प्रदर्शन संगीत संघ के अध्यक्ष संतोष दास सरल ने किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्यजनों की कार्यक्रम के अंत तक उपस्थिति रही जिसमें सर्व श्री रूपेश दुबे, विवेक मिश्रा, प्रकाश साहू, रिंकू वर्मा, रंजीत सारथी, कृष्णा नन्द तिवारी, दिनेश कहरी, आर के मिश्रा, श्रवण शर्मा, शिक्षा पांडे, दीपक यादव, नीलम राजवाड़े, मनोज प्रसाद, आनंद यादव, आनंद गुप्त, चौधरी सर, हरिशंकर सिंह, बी डी त्रिपाठी, गणेश सिंह, भारत भूषण तिवारी, जमील खान, प्रकाश कश्यप, कृष्ण कांत पाठक, मुकुंद लाल साहू, सुल्ताना सिद्दीकी, राकेश सिन्हा तथा शैलेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण शामिल थे।
