9 सितंबर को होगा मतदान
नईदिल्ली,01 अगस्त 2025 (ए)। देश के नए उपराष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर 2025 को कराया जाएगा। चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है, और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित
उपराष्ट्रपति पद के इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 24 अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 26 अगस्त तक नाम वापसी की अनुमति होगी। इसके बाद 9 सितंबर को देशभर में मतदान कराया जाएगा और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।
