शंकरगढ़@पुलिस ने क्रू रतापूर्ण तरीके से मवेशी की हत्या करने वालों 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share


शंकरगढ़,01 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। जनजाति पहाड़ी कोरवा द्वारा मिलकर मवेशी को क्रूरता पूर्ण तरीके से हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा । सभी गिरफ्तार आरोपियो निवासी ग्राम जरहाड़ीह (पतराटोली),थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुर्या पाण्डेय,निवासी डीपाडीह,थाना शंकरगढ़ के द्वारा थाना शंकरगढ़ में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । ग्राम जरहाडीह (पतराटोली लाईन पारा) निवासी मोहना पहाड़ी कोरवा के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गाय को क्रूरता पूर्वक मार दिए हैं। प्रार्थी की सूचना पर थाना शंकरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। परंतु आरोपियों को पुलिस के आने की खबर लगने से आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौका घटना स्थल से एक नग गाय के मांस के अवशेष टंगिया, छुरा, बाल्टी एवं अन्य वस्तुएं जत कर पुलिस के कजे में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी मोहना पहाड़ी कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.07.2025 को आरोपी मोहना द्वारा कुछ दिन पहले खरीदे गए गाय को अपने खेत के पास ले जाकर अपने बेटे राजबली, नाती चंदर, मजदुर कोंदा ,गोयंदा एवं एक अन्य नाबालिग लड़के के साथ मिल कर गाय की हत्या किये है. बताने पर उसके कथन के आधार पर अन्य पाँच आरोपियों का नाम
1 मोहन पहाड़ी कोरवा पिता बुगू पहाड़ी कोरवा उम्र 59 वर्ष
2 रामबली पहाड़ी कोरवा पिता मोहना कोरवा उम्र 44 वर्ष
3 चंदन उर्फ चंदर पहाड़ी करवा पीताराम बली उम्र24वर्ष
4 छोटा कोंदा उर्फ कोंदा पहाड़ी कोरवा पिता भीमा उम्र 39 वर्ष
5 मोयदा पहाड़ी कोरवा पिता घुमा उम्र 21 वर्ष
6 एक विधि संघर्षरत बालक. सभी निवासी ग्राम पत्र टोली के थे.
पुलिस के द्वाराअपराध में शामिल कर. सभी आरोपियों की पता तलाश कर उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जहां उनके द्वारा अपराध कारित करना कबूल करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से सभी को दिनांक 30.07.2025 एवं 31.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply