नई दिल्ली,31 जुलाई 2025 (ए)। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की लिस्ट तैयार कर ली है. इस संबंध में चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की लिस्ट तैयार कर ली है और उसे अंतिम रूप दे दिया है.एक्स पर एक पोस्ट में चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट साझा किया, जिसमें कहा गया कि आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. ईसीआई ने कहा कि सदस्यों को उनके संबंधित सदनों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर अल्फाबेटिकली अरेंज करने के साथ-साथ एक सीरियल नंबर में लिस्ट किया गया है.
