बिलासपुर@ दूसरे समाज में शादी करने पर डीएसपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार

Share


बिलासपुर,29 जुलाई 2025 (ए)
। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस अधिकारी के परिवार को सिर्फ इसलिए सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने दूसरे समाज की लड़की से शादी की। यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। सरगुजा संभाग में पदस्थ डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह ने कुछ समय पहले एक अन्य समाज की युवती से विवाह किया था। इस विवाह से नाराज गांव के कुछ लोगों ने न सिर्फ उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया, बल्कि उनके गांव में रह रहे परिजनों को भी मानसिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।
परिजनों को धमकी और अपमान
मेखलेंद्र सिंह की शिकायत पर कोटा थाने में एफ आईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शादी पूरी तरह सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ की गई थी, इसके बावजूद कुछ लोग उन्हें धमकाते रहे और उनके परिवार को अपमानित करने का सिलसिला जारी रखा।
नामजद आरोपियों पर केस…
कोटा पुलिस ने डीएसीपी की शिकायत पर वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ है और पुलिस जांच में जुटी है।
एएसपी ने माना आरोप सही
बिलासपुर की एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद नियमानुसार केस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी व्यक्तिगत पसंद के चलते सामाजिक दबाव या धमकी का शिकार नहीं होना चाहिए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply