कांकेर@ वायरल वीडियो से उजागर हुआ भ्रष्टाचार

Share


50 हजार कमीशन को लेकर तनातनी
कांकेर,25 जुलाई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताज़ा सबूत दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत से सामने आए एक वायरल वीडियो ने पेश कर दिया है! इस वीडियो में सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच खुलेआम पैसों को लेकर तकरार हो रही है — और वो भी जनपद कार्यालय के भीतर!जानकारी के अनुसार,9.50 लाख रुपये के ठेके में सब इंजीनियर वासनिक ने ठेकेदार से ₹50,000 की कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार पहले ही ₹10,000 दे चुका था।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply