50 हजार कमीशन को लेकर तनातनी
कांकेर,25 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताज़ा सबूत दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत से सामने आए एक वायरल वीडियो ने पेश कर दिया है! इस वीडियो में सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच खुलेआम पैसों को लेकर तकरार हो रही है — और वो भी जनपद कार्यालय के भीतर!जानकारी के अनुसार,9.50 लाख रुपये के ठेके में सब इंजीनियर वासनिक ने ठेकेदार से ₹50,000 की कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार पहले ही ₹10,000 दे चुका था।
