विपक्ष की नारेबाजी पर नीतीश ने खड़े होकर बजाई ताली
पटना,22 जुलाई 2025 ए)। बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है, जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। एस आईआर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य हाथों में पोस्टर लिए वेल में आ गए। विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया, विपक्ष के विधायक मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठ गए,और एसआई आर को वापस लेने की मांग उठाईमार्शल उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. विपक्ष का आरोप है कि सरकार उसकी आवाज को दबाना चाहती है। स्पीकर नंदकिशोर यादव को भी अंदर जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद स्पीकर मार्शल की मदद से अंदर गए।
हंगामे के बीच एक दिलचस्प बात देखने को यह मिली कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष की नाराजगी पर मुस्कराए और ताली बजाकर प्रतिक्रिया दी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्ष के सदस्यों का धरना प्रदर्शन करीब 45 मिनट तक चला। जिसकी वजह से विधानसभा के अंदर मेंबर्स की एंट्री में बाधा आ रही थी। जिसके चलते विधानसभा का दूसरा गेट खोला गया और फिर इसके बाद विधानसभा के सदस्य सदन के अंदर एंट्री ले पाए. बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। इसलिए ही विपक्ष लगातार विरोध करते हुए नजर आ रहा है.ऐसा पहली बार नहीं है कि जब नीतीश कुमार ने चौंकाया है।
