अंबिकापुर@इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी,जांच में जुटी पुलिस

Share


अंबिकापुर,22 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। दुकान संचालक ठाकुर प्रसाद यादव ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह गीता वाच नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालन करता है। 20 जुलाई की रात करीब 10 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर वह घर चला गया था।
अगले दिन 21 जुलाई को सुबह 8 बजे जब दुकान खोली, तो भीतर का सामान बिखरा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि दुकान से मोबाइल बैटरी, मेमोरी कार्ड, टॉर्च, लूटूथ हेडफोन, एयरबर्ड, स्मार्ट वॉच, चार्जर, डाटा केबल, मोबाइल कवर और कलाई घडिय़ों समेत कुल 20 हजार रुपये मूल्य का सामान और 500 रुपये नकद चोरी हो गया है। दुकान संचालक ने अज्ञात चोर के खिलाफ उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply