
अम्बिकापुर,20 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय,केशवपुर में दिनांक 19 जुलाई 2025 को शाला प्रवेश उत्सव अत्यंत गरिमामय,सुसंस्कृत एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के आत्मीय स्वागत तथा अभिभावकों के साथ शैक्षिक संवाद के माध्यम से विद्यालय संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु समर्पित रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजय राजवाड़े (अध्यक्ष,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति-एसएमडीसी) ने शिक्षा को समाज की आत्मा बताते हुए विद्यालय के कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजली यादव (एसएमसी अध्यक्ष – प्राथमिक) ने विद्यालय के प्रगतिशील प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शासन की विभिन्न योजनाओं में सक्रिय सहभागिता हेतु चयनित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में गौरव और प्रेरणा का भाव व्याप्त हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं आकर्षक नृत्य कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों की लयबद्धता,तालमेल और प्रस्तुतियों की कलात्मकता अत्यंत सराहनीय रही।
इसके साथ ही उन्होंने यह प्रेरक घोषणा की : आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे,जिससे न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी,अपितु प्रत्येक छात्र अपने भीतर की श्रेष्ठता को पहचानकर निखार सकेगा।
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक) श्रीमती वंदना महथा ने कहा
जब से हमारे विद्यालय को स्वामी आत्मानंद विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है,शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब यहाँ प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की कतारें लगी रहती हैं। हमारा विद्यालय निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रधानाध्यापक (प्राथमिक) श्री विकास श्रीवास्तव,एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने अपनी सक्रिय,समर्पित उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल एवं अनुकरणीय बनाया। अंत में,आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुनील सिंह द्वारा अत्यंत विनम्रता एवं साहित्यिक शैली में किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आयोजन की गरिमा को भावपूर्ण समापन प्रदान किया!
प्राचार्य श्री संतोष कुमार साहू ने कहा…
विद्यालय केवल चार दीवारों और कक्षाओं तक सीमित संस्था नहीं है,यह वह पवित्र भूमि है जहाँ बालमन का विकास,संस्कारों का सिंचन और भविष्य निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होती है। स्वामी आत्मानंद योजना के अंतर्गत हमें जो नई पहचान और संसाधन प्राप्त हुए हैं, उनका पूर्ण उपयोग करते हुए हमारा प्रयास यही है कि प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और आत्मविश्वास से परिपूर्ण मंच मिले।
आपने यह भी जानकारी दी कि…
गत सत्र की बोर्ड परीक्षाओं में हमारे विद्यालय का प्रदर्शन शत-प्रतिशत रहा है,जो हमारे शिक्षकों की कठोर साधना एवं विद्यार्थियों की सतत लगन का परिणाम है।