नई दिल्ली@ न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीती न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक की रेस

Share

नई दिल्ली¸,25 जून 2025 (ए)। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीत लिया है। 33 वर्षीय ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया, जिन्हें 40त्न वोट मिले, जबकि ममदानी को 50त्न मत प्राप्त हुए। कुओमो ने हार स्वीकार कर ली है। अब ममदानी नवंबर 2025 में होने वाले मुख्य चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार होंगे। यदि वे जीते, तो न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनेंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply