भोपाल@ आरोपी की फांसी की सजा बदलकर 25 साल कारावास किया

Share


भोपाल,21 जून 2025 (ए)।
डायरेक्टरेट क्या आपने कभी सुना है कि एक हैवान,जिसने मासूम बच्ची से रेप के बाद उसका गला घोंट दिया हो और कोर्ट ने उसको सजा-ए-मौत दे दी हो? हो सकता है आपने ये सुना भी हो, लेकिन क्या कभी किसी रेप के आरोपी को मिली मौत की सजा को बदलते हुए देखे हैं? अगर नहीं तो जान लें। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने चार साल की बच्ची से रेप करने वाले दोषी को राहत दे दी है। कोर्ट ने दोषी की मौत की सजा को कम करके उसे 25 साल की जेल की सजा में बदल दिया है। कोर्ट ने इसका कारण भी बताया है। इसके अलावा कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply