हैदराबाद@राम चरण की ‘द इंडिया हाउस’के सेट पर बड़ा हादसा

Share


वॉटर टैंक फटने से बाढ़ जैसे हालात,कई क्रू मेंबर्स घायल
हैदराबाद,12 जून 2025 (ए)।
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण के प्रोडक्शन हाउस की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में शूटिंग के दौरान एक विशाल वॉटर टैंक फटने से सेट पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिसके चलते कई क्रू मेंबर्स घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सेट पर पानी से भरे हालात और क्रू मेंबर्स को उपकरण बचाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। जानकारी केअनुसार, फिल्म में समुद्र की लहरों वाले एक एक्शन सीन की शूटिंग के लिए बड़े वॉटर टैंक्स लगाए गए थे। इसी दौरान एक टैंक अचानक फट गया, जिससे हजारों लीटर पानी सेट पर फैल गया। इससे सेट पर अफरा-तफरी मच गई और कई क्रू मेंबर्स, जिनमें एक सहायक सिनेमैटोग्राफर भी शामिल है, घायल हो गए। घायलों को तुरंत हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply