अम्बिकापुर,@डिप्टी कलेक्टर के शासकीय आवास का ताला तोडकर चोरी

Share


अम्बिकापुर,12 जून 2025 (घटती-घटना)। डिप्टी कलेक्टर के सूने शासकीय आवास में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने आवास के पीछे का दरवाजा तोडकर नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान पार कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भागीरथी खाण्डे कमिशनर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। गांधी चौक स्थित एफ-2 अफसर कॉलोनी एसपी बंगला के सामने डिप्टी कलेक्टर का शासकीय आवास है। वह 6 जून की रात करीब 11 बजे शासकीय आवास का ताला बंदकर अपने गृह ग्राम सकराली थाना व तहसील डभरा जिला शक्ति गए थे। 11 जून को वापस लौटे तो आवास का पीछे का दरवाजा खुला था तथा रूम का अलमारी वगैरह खुला था और सामान इधर-उधर बिखरा पडा था। चोरों ने एक नग एलईडी टीवी, पर्स 3 नग, ट्रीमर 1 नग, बैड रूम का बल्ब 2 नग, लूटूथ कनेक्टेड, वास बेसिन का 2 नग नल चोरी कर ले गए हैं। डिप्टी कलेक्टर ने शासकीय आवास से नकदी व जेवरात चोरी होने की भी आशंका जताया है। लेकिन उनकी पत्नी की मौजूदगी नहीं होने के कारण पता नहीं चल पाया है। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 09 AUGUST 2025

Share 09 AUGUST 2025 AMBIKAPUR GG NEWS PAPER(COLOUR)Download Share

Leave a Reply