नई दिल्ली,05 जून 2025। भारत की शीर्ष महिला एकल शटलर पीवी सिंधु गुरुवार को इंडोनेशिया ओपन से राउंड ऑफ 16 के मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से 22-20, 10-21, 18-21 से हार गईं। दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी से भिड़ते हुए सिंधु ने शानदार शुरुआत की और 10-16 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम किया। अगले गेम में भारतीय शटलर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह 10-21 से हार गईं। मैच के निर्णायक दौर में पहुंचने के बाद चोचुवोंग ने अपना संयम बनाए रखा और एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में सिंधु पर बढ़त बनाए रखी।
