लखनपुर @ बाइक के पीछे बैठा उछलकर गिरा सड़क पर, हुई मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Share



लखनपुर,04 जून 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना घुनघुट्टा नदी के पास 3 जून दिन मंगलवार की शाम लगभग 5ः30 बजे अंबिकापुर से लखनपुर की ओर आने के दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिरा गंभीर चोट होने पर युवक की मौके मौत हो गई। घटना के बाद मृतक केशव को उठाकर लखनपुर अस्पताल लाया गया और शव को मर्चुरी में रखा गया। युवक की शिनाख्त रविदास ग्राम खोडरी थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुई और पुलिस ने मृतक के परिवार जनों को सूचना दी। लखनपुर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामले की जांच में जुटी है। लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दबेल दास पिता स्व अमृत दास 36 वर्ष ग्राम खोडरी थाना उदयपुर निवासी ने 4 जून दिन बुधवार को सुबह 11:00 रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका भाई रविदास गांव के बबलू चौहान के साथ उसके पल्सर मोटरसाइकिल में घरेलू काम से अंबिकापुर गए हुए थे वापस लौट के दौरान ग्राम सिंगी टाना घुमघुट्टा नदी पुलिया के समीप मोटरसाइकिल चालक बबलू चौहान ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रविदास को सड़क पर गिरा दिया गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लखनपुर पुलिस ने धारा 106 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मृतक रविदास के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply