दुर्ग@पांच सुत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग पैदल ही राजधानी की ओर निकल पड़े

Share


दुर्ग,31 मई 2025(ए)। पांच सुत्रीय मांग को लेकर दिव्यांग पैदल ही राजधानी की ओर निकल पड़े हैं। इन दिव्यांगों ने बताया कि दिव्यांगों को सरकार सुविधाएं दे तो रही है,लेकिन फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इन दिव्यांगों ने कहा कि सरकार उन्हें पेंशन के रूप में 5 सौ रुपए दे रही है, इससे महीने भर एक वक्त चाय का खर्च भी नहीं निकल पाता। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन का फायदा विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए दे रही है,लेकिन अविवाहित दिव्यांग बहनों को कुछ भी नहीं मिल रहा है। इन दिव्यांगों ने बताया कि उन्होंने दुर्ग के पटेल चौक से यात्रा शुरू की है और वे राजधानी तक पैदल ही जाएंगे। और वहां धरना स्थल तक पहुंचेंगे। साथ ही रास्ते से और भी दिव्यांग जुड़ते चले जाएंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply