भिलाई,29 मई2025(ए)। नंदिनी रोड स्थित छावनी चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलशन के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि यह महज एक साधारण सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिशन हिट एंड रन का मामला है। उन्होंने दावा किया कि गुलशन को जानबूझकर ठोकर मारी गई है। परिजनों का कहना है कि बाइक की हालत देखकर यह सामान्य दुर्घटना नहीं लगती बल्कि किसी अन्य वाहन से जोरदार टक्कर की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया गया। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों की शंका को गंभीरता से लेते हुए जामुल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा था या साजिश। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इलाके में सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह क्षेत्र पूर्व में भी हादसों और आपराधिक घटनाओं का गवाह रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur