सूरजपुर@विकसित कृषि संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ

Share


कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया किसान रथ को रवाना
सूरजपुर,29 मई 2025 (घटती-घटना)। विकसित कृषि संकल्प यात्रा का शुभारम्भ आज कलेक्टर एस जयवर्धन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया। इस दौरान उन्होंने सुबह 10ः30 बजे किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, कृषि एवं पशुपालन विभाग के उपसंचालक, सहायक संचालक मत्स्य एवं उद्यानिकी सहित कृषि एवं संबद्ध विभाग के अधिकारी मौजूद थे। यह रथ निर्धारित शिविरों में जाकर प्रचार प्रसार करेगी।
विकसित कृषि संकल्प यात्रा में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने और फसल चक्र परिवर्तन, अग्रिम खाद बीज उठाव,संतुलित खाद का प्रयोग,धान के विकल्प के रूप अन्य फसल को बढ़ावा,प्राकृतिक जैविक खेती,उन्नत बीज,उन्नत कृषि यंत्र संतुलित उर्वरक,जल संरक्षण,मूल्य संवर्धन, पशु पालन,मत्स्य पालन, उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के लिए 29 मई से 12 जून तक प्रत्येक दिन 3 टीमों द्वारा अलग-अलग विकासखण्डों में दो-दो पालियों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टीम में कृषि वैज्ञानिक सहित कृषि,उद्यानिकी, पशुपालन,मत्स्य विभाग,कृषि सखी, कृषक मित्र,पशु सखी,प्रगतिशील कृषक,एफपीओ के सदस्य एवं लखपति दीदी सम्मिलित होंगे। प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। आज 29 मई को इस अभियान के तहत कार्यक्रम सूरजपुर विकासखंड में पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति बसदेई और आ.जा.से.सह. समिति डुमरिया, ओड़गी विकासखण्ड में पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति नवगई और अपरान्ह को पंचायत भवन पासल, प्रेमनगर विकासखंड में पूर्वान्ह को पंचायत भवन नवापाराकला और 29 मई अपरान्ह को पंचायत भवन भगवानपुर में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत शिविर का आयोजन सूरजपुर विकासखंड में दिनांक 29 मई पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति बसदेई, 29 मई अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति डुमरिया, 30 मई पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति जयनगर,30 मई अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति सिलफिली, 31 मई पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति मानी, 31 मई अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति कन्दरई, 02 जून पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति लटोरी, 02 जून अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति कल्याणपुर, 03 जून पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति सूरजपुर, 03 जून अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति रामनगर, 04 जून पूर्वान्ह को आ.जा.से.सह. समिति कसलगिरी और 04 जून अपरान्ह को आ.जा.से.सह. समिति अजबनगर में आयोजित होना है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply