जगदलपुर@माओवादी अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण कर देंःसुंदरराज पी

Share


जगदलपुर,27 मई 2025(ए)। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने माओवादी कैडर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण कर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा न करने पर उनका भी वही हश्र होगा जो हाल ही में मारे गए बसवराजू उर्फ बीआर दादा का हुआ है। आईजी सुंदरराज पी ने सोनू, हिडमा,सुजाता, के रामचंद्र रेड्डी, बासादेवा और अन्य सभी कमेटी सदस्यों व स्थानीय कैडर को सीधे संदेश दिया है कि उनके पास हिंसा त्यागने और हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का यह आखिरी मौका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर वे अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण कर दें। बसवराजू के खात्मे के बाद माओवादी संगठन की कमर टूट गई है, और आईजी ने इसे अंतिम सांसें गिनता हुआ संगठन करार दिया।उन्होंने बताया कि सीनियर से लेकर स्थानीय स्तर तक के कई माओवादी पुलिस के संपर्क में हैं और आने वाले समय में बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण देखने को मिलेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply