- सिनेमा के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आई
- सलमान खान की एक्शन ड्रामा,धांसू प्रोमो संग किया एलान
- सलमान खान की एक्शन फिल्म सिकंदर ओटीटी पर दस्तक दे दी है। भाईजान ने ओटीटी पर सिकंदर की रिलीज का अनाउंसमेंट किया है। इसके लिए उन्होंने एक मजेदार नया प्रोमो भी साझा किया है,जो एक्शन से भरपूर है। सलमान ने अपने दर्शकों से अपने अनोखे अंदाज में फिल्म देखने को कहा है। सलमान खान ने अपने स्वैग अंदाज में दर्शकों को बताया कि उनकी एक्शन फिल्म सिकंदर ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक दमदार प्रोमो जारी किया है और कैप्शन में लिखा है,सिकंदर को अभी नेटफ्लिक्स पर देखें.प्रोमो की शुरुआत सलमान खान से होती है,जो एक लिफ्ट के अंदर अपनी फिल्म सिकंदर का गाना हम आपके बिना… गुनगुनाते हैं। उनके साथ उनकी असिस्टेंट भी हैं,जो उन्हें बताती है,सर हम अनाउंसमेंट के लिए रेडी हैं. इस पर सलमान अपनी असिस्टेंट से पूछते हैं कि उनका डायलॉग क्या है। जब तक उनकी असिस्टेंट डायलॉग के लिए पेज पलटती है वैसे ही कुछ गुंडे भेष बदलकर लिफ्ट में घुस आते हैं। सलमान खान अपनी असिस्टेंट को प्रोटेक्ट करते दिखते हैं। इस दौरान लिफ्ट के कैमरे की ओर देखते हुए सलमान खान डायलॉग मारते हुए कहते हैं, अब तक तो पीछे पड़े थे,अब आगे खड़े हैं। ऊपर वाले देख रहे हो कि नहीं? इतने में गुंडे अपने हथियार निकाल कर लेते है, जिसके बाद भाईजान का गुंडों के साथ एक्शन सीन देखने को मिलता है। लिफ्ट के बाहर उनकी टीम बेसब्री से इंतजार कर रही है। उनमें से एक पूछता है,भाई क्यों नहीं आए? दूसरा जवाब देता है, भाई दिलो में आते हैं. यह सीन सलमान के सामने आकर अपने अनाउंसमेंट के साथ समाप्त होता है. वह अपने दर्शकों को बताते हैं कि सिकंदर अब नेटफ्लिक्स पर आ गया है। एआर मुर्गदास निर्देशित सिकंदर में सलमान खान,रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म संजय राजकोट की जर्नी को दिखाता है,जो एक राजा है,जो राजनीतिक भ्रष्टाचार में फंस जाता है। वह एक भ्रष्ट राजनेता के खिलाफ न्याय के खिलाफ खड़ा रहता है। इस मास एंटरटेनर में सलमान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल,शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने पर मिली-जुली समीक्षा मिलने के बावजूद सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सिकंदर ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई है, वहीं इसने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म ने उनकी पिछली बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर की तुलना में कम प्रदर्शन ही कर पाई।
