अहमदाबाद,26 मई 2025। आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 40 रनों से हरा दिया है। इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और जीटी के कप्तान शुभमन गिल को पहले फील्डिंग करने के न्योता दिया। सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.3 ओवर में 174 रनों बनाकर ऑल आउट हो गई और 38 रनों से मैच हार गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल आए. शुभमन गिल 13 रनों के निजी स्कोर पर लौट गए। इसके बाद जोस बटलर 5 और शेरफेन रदरफोर्ड 0 के निजी स्कोर पर आउट हुए। टीम के लिए सुदर्शन ने अच्छा खेल दिखाया और 28 बॉल पर 6 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. वो टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा शाहरुख खान ने 19, राशिद खान ने 12, गेराल्ड कोएट्जी ने 8, अरशद खान ने 20 और राहुल तेवतिया ने 14 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पूरी टीम 147 रनों पर ढेर हो गई।
