अचानक करियर को कह दिया अलविदा
नई दिल्ली 26 मई 2025।भारतीय टीम जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अब इंग्लैंड दौरे से पहले ही भारत के प्रियांक पांचाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। लेकिन उन्हें कभी भी भारतीय टीम से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई
प्रियांक पांचाल घरेलू क्रिकेट में गुजरात की टीम से खेलते थे। अब उनके संन्यास पर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें शानदार क्रिकेट सफर के लिए बधाई दी है। इसके अलावा एक्स पर लिखा है कि एक युग का अंत। प्रियांक ने सभी फॉर्मेट में इंडिया-ए और गुजरात की कप्तानी पूरी लगन और गर्व के साथ की है। हम उनके समर्पण को सलाम करते हैं और उन्हें आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
प्रियांक पांचाल ने 16 घंटे पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके संन्यास का संकेत दिया था। तब उन्होंने लिखा है यहां पर नजर बनाए रखें। अनाउसमेंट।
फर्स्ट क्लास करियर में बनाए 8000 से ज्यादा रन
प्रियांक पांचाल ने साल 2008 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलना शुरू किया था। अब उन्होंने लंबे करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है। उन्होंने 127 फर्स्ट क्लास मैचों में 8856 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 34 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम पर 3672 रन दर्ज हैं।
गुजरात को जिताया था रणजी ट्रॉफी का खिताब इसके अलावा उन्होंने 2016-17 में गुजरात को पहला रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका अदा की थी। साथ ही वह विजय हजारे ट्रॉफी (2015-16) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2012-13 और 2013-14) भी जीत चुके थे। घरेलू क्रिकेट में सालों तक वह गुजरात की अहम कड़ी बने रहे।