Breaking News
A player playing black king on chessboard

अंबिकापुर@एक दिवसीय जिला स्तरीय शतरंजप्रतियोगिता का आयोजन 1 जून को

Share


  • अंबिकापुर,26 मई 2025 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम स्थित शतरंज भवन में 1 जून 2025 को शतरंज संघ सरगुजा द्वारा एक दिवसीय ओपन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सिनियर वर्गों में आयोजित की जाएगी। सब जूनियर वर्ग के लिए 100 रुपए जूनियर वर्ग के लिए 150 एवं सिनियर वर्ग के लिए 200 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। प्रतियोगिता में निम्नानुसार पुरस्कार राशि रखी गई है। सब जूनियर वर्ग में प्रथम 600, द्वितीय 400 एवं तृतीय 200 रुपए, जूनियर वर्ग में प्रथम 900, द्वितीय 650 एवं तृतीय 400 एवं सिनियर वर्ग के लिए प्रथम 1500, द्वितीय 100 एवं तृतीय 500 रुपए है। तीनों वर्गों में श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। एन्ट्री फीस शनिवार की रात 8 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित पंजीयन एवं अन्य जानकारी के लिए शतरंज भवन में एसआर जायसवा सिनियर नेशनल आर्बिटर एवं एसएम कुरैशी सचिव शतरंज संघ से संपर्क कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी राजेन्द्र सिंह राणा अध्यक्ष शतरंज संघ द्वारा दी गई है।

Share

Check Also

Share डैम में डूबने से 2 बच्चों की मौत,दोस्तों के साथ आए थे नहाने,परिजनों का …

Leave a Reply