Breaking News

भुज (गुजरात),@ भुज से पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी

Share

सुख चैन से रोटी खाओ,
वरना मेरी गोली तो है ही…
भुज (गुजरात),26 मई 2025 (ए)
। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के क्रम में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने गुजरात के भुज में एक जनसभा को भी संबोधित किया और आतंकवाद को लेकर भारत की नीति को एक बार फिर स्पष्ट किया। उन्होंने पाकिस्तान को भी सख्त संदेश देते हुए कहा कि सुख चैन से जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।
पीएम ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि भारत पर्यटन में विश्वास करता है,यह एक ऐसी शक्ति है, जो लोगों को एक साथ लाती है. लेकिन, पाकिस्तान जैसे देश हैं,जो आतंकवाद को अपने पर्यटन के रूप में देखते हैं, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है।
उन्होंने कहा कि हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है,आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस।ऑपरेशन सिंदूर ने इस प्रतिबद्धता को अडिग स्पष्टता के साथ मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। जो लोग भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं,उन्हें बिना किसी अपवाद के परिणाम भुगतने होंगे. ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य अभियान से कहीं अधिक है। भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। यह मानवता की रक्षा करने और आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने का एक मिशन है।
सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया- पीएम
पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि पटना से मैंने दुनिया के सामने यह घोषणा की कि भारत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। मैंने इंतजार किया, उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा लेकिन,जब उन्होंने कुछ नहीं किया, तो मैंने अपने सशस्त्र बलों को पूरी आजादी दे दी। हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया, बिना किसी नागरिक क्षेत्र या निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाए. यह ऑपरेशन हमारे बलों के बेजोड़ साहस और क्षमता का प्रमाण है कि हम यहीं से अपनी सीमाओं के भीतर से आतंकवादियों को खत्म कर सकते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि भारत के टारगेट पर आतंकवाद के हेडमर्टर थे, हमने उन पर सटीक वार किया. यह दिखाता है कि हमारी सेना कितनी सक्षम और कितनी अनुशासित है। भारत की लड़ाई सीमापार पल रहे आतंकवाद से है. जो इस आतंकवाद को पाल-पोस रहा है, उससे हमारी दुश्मनी है। अपने संबोधन में कच्छ के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ के लोग, यहां के लोग आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, भले ही अभावों के बीच हों। ये हमेशा मेरे जीवन को दिशा देते रहे हैं। जो पुरानी पीढ़ी के लोग हैं, वे जानते हैं, वर्तमान पीढ़ी को शायद पता नहीं है, आज तो यहां का जीवन बहुत आसान हो गया है, लेकिन तब हालात कुछ और हुआ करते थे। पानी के लिए सदियों से तरसता कच्छ, मां नर्मदा ने हम पर कृपा की और मेरा सौभाग्य है कि सूखी भूमि पर पानी पहुंचाने के कार्य में निमित्त बनने का मुझे आप सबने अवसर दिया।उन्होंने कहा कि जब यहां भूकंप आया तो दुनिया को लगता था कि अब सब खत्म,अब कुछ नहीं हो सकता और कच्छ उस भूकंप में मौत की चादर ओढ़कर सोया था लेकिन,मैंने कभी अपना विश्वास खोया नहीं था। मुझे विश्वास था कि कच्छ इस संकट को परास्त करेगा,मेरा कच्छ खड़ा हो जाएगा और आप सबने बिल्कुल ऐसा ही किया। आज कच्छ व्यापार, कारोबार और टूरिज्म का बड़ा सेंटर है। आने वाले समय में कच्छ की ये भूमिका और बड़ी होने वाली है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे पीएम मोदी,
रोड शो के दौरान लोगों ने बरसाए फूल,कर्नल सोफिया के परिवार ने कही यह बात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में सोमवार को रोड शो कर रहे हैं। पीएम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे हैं। उनके रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत वडोदरा में रोड शो के जरिए की। यहां भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।’ अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले, उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है।’


Share

Check Also

नई दिल्ली@ विपक्ष के बड़े नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया फेल ऑपरेशन

Share नई दिल्ली,27 मई 2025 (ए)। विपक्षी गठबंधन में शामिल शिवसेना के सांसद संजय राउत …

Leave a Reply